Maharajganj

शोषण के खिलाफ भड़के शिक्षकों ने एफएलएन प्रशिक्षण का बहिष्कार कर जताया विरोध

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो :- उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में शिक्षकों ने पिछले वर्ष के एफएलएन (फाउंडेशनल लिटरेसी और न्यूमेरेसी) प्रशिक्षण का बहिष्कार किया। जिले के बारह ब्लॉकों में शिक्षक इस विरोध में शामिल हुए। उनका आरोप है कि पिछले प्रशिक्षण भत्ते का भुगतान अभी तक नहीं किया गया है और इसके साथ ही बेवजह शिक्षकों के वेतन को रोका जा रहा है। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर शिक्षकों ने एकजुट होकर यह कदम उठाया। संघ के जिलाध्यक्ष ने बताया  कि जब तक शिक्षकों का पिछला बकाया नहीं मिल जाता और उनके साथ हो रहे शोषण पर रोक नहीं लगाई जाती, संगठन इस प्रकार के प्रशिक्षण का बहिष्कार जारी रखेगा। खंड शिक्षा अधिकारियों ने अनुपस्थित शिक्षकों के खिलाफ कार्यवाही करने की चेतावनी दी है।

यह भी पढ़ें : चार उपनिरीक्षक सहित 14 के तबादले, अंकित सिंह बने सोनौली के चौकी इंचार्ज